कजलादहा गांव में 2 साल से जल मीनार बनी शोभा की वस्तु। पीने के पानी के लिए तरस रहे लोग ।

दुमका: शिकारीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र के कजलादहा गांव में 2 साल से जल मिनार सिर्फ शोभा की वस्तु बन कर रह गई है। जिस कारण लोगों को पीने का पानी के लिए काफी दिक्कत होती है। लोगों ने इस संबध में बताया की जल मीनार 10 साल पहले बना है, लेकीन हमलोग इस जल मीनार से देखा जाए तो 1,2 साल ही पानी पिए होंगे, अधिकतर खराब ही रहता है और पिछले 2 साल से तो खराब ही है। इस संबंध में कई बार जनप्रतिनिधि, प्रशासन को जानकारी दी गई है लेकिन अबतक कुछ नहीं हुआ है। हम लोग 2 किलो मीटर दूर नदी का पानी ला कर पीते है। इसी को लेकर शिकारीपाड़ा विधानसभा बीजेपी के पूर्व प्रत्याशी सह पुर्व जिला अध्यक्ष परितोष सोरेन भी गांव में पहुंचे और लोगों की समस्या से अवगत हुऐ, लोगों ने परितोष सोरेन के समक्ष अपना समस्या सुनाया। परितोष सोरेन ने लोगों को कहा की यदि हमारी सरकार बनती है तो आप लोगों को पानी के लिए तरसना नहीं पड़ेगा, आपकी हर एक समस्या का समाधान होगा।मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण सहित बीजेपी के पूर्वी मण्डल अध्यक्ष सुभाशीष चटर्जी मौजूद थे।
और नया पुराने