पाकुड़: हिरणपुर बाजार का दिल कहे जाने वाले नेताजी चौक के ठीक सामने का सड़क, बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील हो गया है। जिसको तत्काल ठीक नहीं किया गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। वर्तमान में यह सड़क दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है। सड़क की यह स्थिति नाली के पानी का तेज बहाव सड़क में होने के कारण उत्पन्न हुई है, वैसे तो पूरा सड़क ही नली में तब्दील तो है ही , पानी के तेज बहाव में आने के कारण कुछ महीना पूर्व मरम्मत किया गया सड़क ही बह गया है, जिसके कारण गोलंबर के नजदीक सड़क गड्ढे में तब्दील हो गया है और वही टोटो टेंपो का स्टैंड होने के कारण आम लोगों के अलावा सामान्य साइकिल और मोटरसाइकिल चलना भी दुष्कर हो गया है। हमेशा दुर्घटना की आशंका लिए लोग गुजरते हैं, समस्या तो उस वक्त और गंभीर हो जाती है जब मुख्य सड़क होने के कारण बड़ी वाहन यहाँ से गुजरती है, तब किनारे खड़ा रहने तक का भी जगह लोगों को नहीं मिल पाता है। साइकिल , मोटरसाइकिल या पैदल चलना तो अपने आप दुर्घटना को बुलाना होता है, अगर तत्काल इसको दुरुस्त नहीं किया गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है ।