बांका जयपुर थाना क्षेत्र के कोल्हासार पंचायत अन्तर्गत पोकना गाँव में एक महिला की मौंत फाँसी लगाने से हो गई।जानकारी के अनुसार गांव के कुलदीप यादव की पत्नी मिनती देवी उम्र 32 वर्ष अपने परिवारिक सदस्यों के साथ घर में रहती थी। तभी आज पति से किसी बात को लेकर तकरार हो गई।
महिला ने मौका देख घर में रस्सी के फंदे से झूलकर फाँसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । मृतका महिला तीन बच्चे की मां थी जिनमे दो पुत्री सोनी कुमारी 8 वर्ष व पुष्पा कुमारी 5 वर्ष के साथ ढाई वर्ष का एक पुत्र सुमित कुमार है, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मृतका के मायके वालों को मिली जो दुमका जिला झारखंड के सरैयाहाट थाना अन्तर्गत बैंगनी गांव मे है।
जानकारी मिलते ही मायके वाले ने थाना में आवेदन देकर बेटी को मार कर हत्या करने का आरोप मृतका के पति कुलदीप यादव पिता तनकू यादव के खिलाफ बेटी प्रताड़ना की हत्या का आरोप लगाया है । मृतका के ससुराल वाले घटनास्थल से फरार बताये जा रहें हैं । इस बाबत में थाना अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि पति पत्नी के बीच झगड़ा झंझट हुई और पत्नी ने आत्महत्या कर ली । शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम हेतु बांका सदर अस्पताल भेजा दिया गया है ।