तालाब में तैरता मिला महिला का लाश, जांच करने पहुंची नजदीकी पुलिस।

बरहेट:



बरहेट: थाना क्षेत्र के रक्सी गांव के पास स्थित एक तालाब में 52 वर्षीय शादीशुदा महिला की तालाब में डूबने से मृत्यु हो गई।
वही मृतका महिला की पहचान विष्णु साह की 52 वर्षीय पत्नी गंगामुनी देवी के रुप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला रात को रोटी खाकर घर पर सोने चली गई, जहां मृतका महिला के साथ उनकी बेटी यशोदा कुमारी साथ में रहा करती थी। 
उधर घटना के संबंध में बेटी यशोदा कुमारी ने बताया कि, रात को खाना खाकर, वे दोनों साथ में सोए लेकिन कब उसकी मां अर्ध रात्रि में उठकर बाहर से घर में ताला लगाकर चली, गई कुछ पता नहीं चला।
 उधर जब सुबह आंखें खुली तो दरवाजा बाहर से बंद ‌थी। 


साथ ही, साथ बेटी ने कहा कि उसकी मां हमेशा सिर पटकती रहती थी। 
वहीं सुबह से ही गांव के आसपास काफी खोजबीन की और रिश्तेदारों को भी मामले से अवगत कराया गया।
 इधर तालाब में तैरता हुआ लाश को देखते ही क्षेत्र में ये बात सनसनी की तरह फैल गया। 
वही तालाब में तैरता हुआ शव को देखकर आसपास के गांव के लोग उसे देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ जुट गई। वही घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पवन कुमार, एसआई अनिल कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली। 
इस दौरान मृतक की बेटी से भी घटना के संबंध में जानकारी ली गई। उधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल भेज दिया है । फिलहाल बरहेट पुलिस पूरे मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।
और नया पुराने