बांग्लादेश के खिलाफ आईडीएफसी फर्स्ट बैंक टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट के लिए भारतीय टीम की घोषणा

चयन समिति ने बांग्लादेश के खिलाफ़ IDFC फर्स्ट बैंक टेस्ट सीरीज़ के पहले टेस्ट के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम का चयन किया है। टेस्ट सीरीज़ 2024-25 के लिए भारत के अंतरराष्ट्रीय घरेलू सत्र की शुरुआत होगी।
भारत बांग्लादेश के खिलाफ़ तीन टी20 मैच भी खेलेगा और इसके लिए टीम का चयन बाद में किया जाएगा

बांग्लादेश का भारत दौरा, 2024 टेस्ट सीरीज।

पहला टेस्ट मैच

दूसरा टेस्ट मैच


19 सितंबर से 23 सितंबर को चेन्नई मेंखेला जाएगा।

27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक कानपुर में खेला जाएगा।





ग्लादेश टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के लिए भा.रोहित शर्मा (कप्तान),

बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के लिए भारत की टीम:

1. रोहित शर्मा (कप्तान)

2.यशस्वी जयसवाल,

3.शुबमन गिल,

4.विराट कोहली,

5.केएल राहुल,

6.सरफराज खान,

7.ऋषभ पंत (विकेटकीपर),

8.ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर),

9.आर अश्विन,

10.आर जड़ेजा ,

11.अक्षर पटेल,

12.कुलदीप यादव,

13.मो. सिराज,

14.आकाश दीप,

15.जसप्रित बुमरा,

16.यश दयाल।


और नया पुराने