बरहरवा:– थाना क्षेत्र के स्टेशन चौक के समीप बंद पड़े स्व. जयप्रकाश चौरसिया के मकान का ग्रिल तोड़कर घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे दो नाबालिगों को स्थानीय लोगों ने पकड़कर, बरहरवा थाना पुलिस को सुपुर्द किया है।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त मकान में कई दिनों से कोई भी व्यक्ति नहीं रह रहे थे परन्तु तीतर बीतर सामग्रियों को देखकर ऐसा प्रतीत होता है, कि उक्त चोरों के द्वारा प्रत्येक दिन घर में घुसकर चोरी घटना को अंजाम देने का कार्य किया गया है ।
जिसमें डायनेमो, इलेक्ट्रॉनिक सामान, पंखा सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की चोरी की जाने का आशंका व्यक्त किया जा रहा है। इस दौरान पकड़ाए नाबालिग से पूछे जाने पर बताया, कि वे लोग पाकुड़ से कबाड़ी चुनने बरहरवा आया था। इसी दौरान खिड़की के ग्रिल खुला देखकर घर में प्रवेश कर गया। वहीं खिड़की का ग्रिल के अलावे कमरों के दरवाजे टूटे पड़े थे, साथ ही आसपास रेंज रड इत्यादि भी बिखरा पड़ा पाया गया है।
आशंका जताई जा रही है कि चोरों द्वारा घर में किसी के न रहने के कारण खाली देख लाभ उठाते हुए धीरे धीरे सामग्रियों की चोरी की जा रही थी। इधर खबर लिखे जाने तक मकान मालिक व उनके रिश्तेदारों द्वारा थाने में आवेदन देने की प्रकिया पूरी नहीं की गई थी।