शिमला मस्जिद विवाद को लेकर स्थानीय मुस्लिमों का चौंका देने वाला बयान ।



शिमला
के संजौली में मस्जिद पर चल रहे 
विवाद के बीच मस्जिद के इमाम शहजाद
ने कहा है, कि असल में ये सब शुरू दो युवकों
के गुटों में झगड़े से शुरू हुआ। जिसमें मुस्लिम
युवकों ने कुछ युवकों को पीटा। पर इस मामले में पुलिस ने कार्यवाई की है । 

मुझे नहीं समझ आता कि ये झगड़े का मसला मस्जिद तक कैसे पहुंच गया। उन्होंने कहा कि वे खुद इस मस्जिद में पिछले 22 साल से हैं और मस्जिद आजादी से पहले की है।
उन्होंने कहा कि मामला शिमला नगर निगम आयुक्त की अदालत में कल सुना जाएगा और जो भी निर्णय अदालत का होगा वो इन्हें मंजूर होगा।
और नया पुराने