जिला प्रशासन पाकुड़ एवं बीजीआर माइनिंग एंड इंफ्रा लिमिटेड के संयुक्त प्रयास से सोमवार को पुराना प्रखंड परिसर पाकुड़ में एंडवेर अकादमी का शुभारंभ उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल के द्वारा किया गया।
पाकुड़। उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बर्नवाल ने कहा कि, पाकुड़ में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सत्र 2024-25 कोचिंग का शुभारंभ किया गया है। एंडवेर अकादमी निःशुल्क कोचिंग संस्थान का उद्देश्य प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को निःशुल्क कोचिंग प्रदान करना है, ताकि अधिक से अधिक प्रतिभागियों को प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से रोजगार मुहैया कराया जा सके।
उक्त अकादमी में 2024-25 प्रथम बैच के छात्र-छात्राओं के बीच मुफ्त में अध्ययन सामग्री भी उपलब्ध कराया गया। प्रतिभावान विद्यार्थी पीछे न रह जाए। विशेष तौर पर जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना इस कोचिंग संस्थान का मकसद है। अब पैसे के अभाव में कोई भी प्रतिभावान छात्र प्रतियोगी परीक्षा से वंचित नहीं रहेंगे। जिसमें छात्रों को स्टडी मटेरियल भी फ्री में दिया गया है।
उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन का यह प्रयास है कि, आप में जो भी प्रतिभा है उसका इस्तेमाल करते हुए आप ना केवल अपना बल्कि पूरे पाकुड़ जिले का नाम देशभर में रौशन करें। इस तरह की पहल आप सभी के लिए इसलिए खास है। आप सभी मन लगाकर पढ़ें एवं जिला प्रशासन द्वारा शुरू की गई इस सेवा का पूरा-पूरा लाभ लें। उपायुक्त ने कहा कि छात्र अपनी किसी भी प्रकार की दुविधा को बिना झिझक अपने शिक्षक से पूछकर दूर करें। कार्यक्रम के दौरान डीसी ने कहा कि कोई बच्चा किसी से कम नहीं है, अगर आप सभी अपनी क्षमता के अनुसार ईमानदारी से प्रयास कर अपना शत प्रतिशत देंगे तो आपको सफलता जरूर मिलेगी।
मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी सुश्री अनिता पूर्ति, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री मुकुल राज, जिला खेल पदाधिकारी श्री राहुल कुमार, पचुवाड़ा नॉर्थ कोल माइंस के उप महाप्रबंधक वेनकटा नारायणा, पीआरओ संजय बेसरा समेत अन्य उपस्थित थे।