प्रयागराज जिले में नकली नोट की फैक्ट्री से चर्चा में
आए मदरसा जामिया हबीबिया को प्रयागराज
विकास प्राधिकरण ने बुधवार को सील किया है।
साथ ही मदरसे की फंडिंग की जांच एजेंसियां कर रही है।
बताया जा रहा है कि, मदरसे में खाड़ी देशों से भी फंडिंग हो रही थी।
वहीं, पुलिस मदरसे में पढ़ने वाले लगभग 600 छात्रों से मदरसे के विषय को लेकर पूछताछ कर सकती है।
साथ ही सभी छात्रों को अपने-अपने घर फिलहाल भेज दिया गया है।
पुलिस मदरसे से ओडिशा भेजे गए कोरियर की भी जांच कर रही है।
प्रयागराज के मदरसा जामिया हबीबिया मस्जिदे आजम को जमींदोज करने की तैयारी है।
अवैध निर्माण के चलते प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) ने मदरसे को सील कर दिया है।
मदरसे के अवैध निर्माण पर पीडीए की टीम जल्द ही बुलडोजर चला सकती है।
इन सब के बीच प्रयागराज में मदरसों पर बड़ा खुलासा हुआ है कि जिले में 72 मदरसे
बिना मान्यता के संचालित करते पाए गए हैं , इन सभी पर भी एक्शन की तैयारी चल रही है।