बालूमाथ। प्रखंड वन क्षेत्र अंतर्गत झाबर पंचायत के कोमर गांव में रविवार के मध्य रात्रि में जंगली हाथियों का झुंड पहुंचकर उत्पात मचाते हुए फसल, घर और बाइक को नुकसान पहुंचा दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि, जंगली हाथियों का झुंड कोमर गांव पहुंचकर लवलेश सिंह, संतोष सिंह एवं कलवा भुइयां के खेत में लगे धन और मकई के फसल को रौंद कर बर्बाद कर दिया है। उसके बाद अनूप सिंह के घर और गांव के शांति देवी का जन वितरण प्रणाली दुकान को क्षतिग्रस्त कर दिया है। जिससे पीड़ित परिवारों को एक लाख रुपए से ऊपर का नुकसान हुआ है। सभी भुक्तभोगी परिवारों ने स्थानीय प्रशासन एवं वन विभाग से हुए आर्थिक नुकसान को नियम संगत भरपाई करते हुए हाथियों के झुंड से बचने के लिए पटाखा, टॉर्च जैसे सामानों का गांव में वितरण करने का मांग किया है, ताकि नुकसान से बचा जा सके।
साथ ही साथ स्थानीय लोगों ने जंगली हाथियों के झुंड को गांव से दूर भगाने का मांग किया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही लातेहार जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी पीड़ित परिवारों से मिलकर हर संभव मदद का भरोसा दिया।