प्रो.स्टीफन मरांडी की पत्नी प्रो.सुहासिनी बेसरा के निधन के बाद 40 वें दिन में पवित्र मिस्सा सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन।

पाकुड़िया (पाकुड़): महेशपुर विधायक प्रो स्टीफन मरांडी की पत्नी प्रो. सुहासिनी बेसरा के निधन के 40वें दिन सोमवार को पाकुड़िया स्थित खैराकांदर गांव में पवित्र मिस्सा सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। इस अवसर पर पहले प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ। प्रार्थना सभा के दौरान दुमका सांसद नलिन सोरेन, राजमहल सासंद विजय हांसदा, डीसी मृत्युंजय कुमार वर्णवाल, एसपी प्रभात कुमार,लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश मरांडी, सारठ के पूर्व विधायक चुन्ना सिंह,पूर्व मंत्री डा. लुईस मरांडी, बीडीओ साइमन मरांडी, थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह, झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम यादव, सचिव सुलेमान बास्की,जिला संगठन प्रभारी अजीजुल इस्लाम, उपाध्यक्ष हाजी समद, सहित सैकड़ों गणमान्य लोगों ने स्व* प्रो सुहासिनी बेसरा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दिया। 

श्रद्धांजली सभा के उपरांत भोज का भी आयोजन हुआ जिसमें हजारों गणमान्य लोग शामिल हुए। विदित हो कि गत 31 जुलाई को प्रो. सुहासिनी बेसरा का निधन दुर्गापुर मिशन अस्पताल में हुआ था। प्रो. सुहाषिनी बेसरा एक प्रखर विद्वान  सामाजिक  महिला थी । वह  सुंदरवती महिला कॉलेज भागलपुर, महिला कॉलेज लोहरदगा एवं  राँची कॉलेज रांची  में ज्यूलोजी विषय  की प्रोफेसर थी । उनकी सेवानिवृत्त राँची कॉलेज रांची से हुई थी । सेवानिवृति के बाद उन्होंने इसी वर्ष 2024 में पाकुड़िया प्रखंड के खैराकांदर गांव में इंग्लिश मीडियम में डिवाइन प्रोविडेंस मिशन स्कूल की स्थापना की है, जहां आज श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ।
और नया पुराने