"आपकी योजना-आपकी सरकार -आपके द्वार" कार्यक्रम से प्राप्त आवेदनों के निष्पादन में तेजी लाने का दिया गया निर्देश ।

पाकुड़। मुख्य सचिव, झारखण्ड की अध्यक्षता में विभिन्न एंजेडा के अनुसार वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक हुई। इसी के निमित्त उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बर्नवाल ने समाहरणालय स्थित सभागार में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की ।
उपायुक्त ने बैठक में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, अबुआ आवास सुरक्षा योजना,अबुआ आवास योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, जाति/आवासी/आय प्रमाण-पत्र, चौकीदार नियुक्ति, स्वच्छता ही सेवा आदि से संबंधित बिंदुओं पर संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर ससमय प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने आपकी योजना-आपकी सरकार -आपके द्वार कार्यक्रम के समीक्षा के दौरान जिले के सभी छ: प्रखंडो के पंचायत अंतर्गत आपकी योजना-आपकी सरकार -आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से किए गए शिकायतों के निष्पादन, ऑनलाइन दर्ज किए गए सभी आवेदनों की संख्या के वस्तुस्थिति से अवगत हुए।आपकी योजना-आपकी सरकार -आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से आए हुए सभी आवेदनों की ऑनलाइन इंट्री से संबंधित कार्यो को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। आगे उन्होंने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, मनरेगा, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, जाति/आवासीय/आय प्रमाण पत्र से संबंधित मामलों का निपटारा के साथ ज्यादा से ज्यादा सरकार के योजनाओं से सुयोग्य लाभुकों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया।
मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, परियोजना निदेशक आईटीडी अरुण कुमार एक्का, अनुमंडल पदाधिकारी प्रवीण केरकेट्टा, सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल, जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी, अंचलाधिकारी पाकुड़ भागीरथ महतो समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
और नया पुराने